BSTC काउंसलिंग फॉर्म स्टार्ट
राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग फॉर्म शुरू कर दिए गए हैं बीएसटीसी के लिए काउंसलिंग पंजीयन शुल्क राशि 3000 का भुगतान करना होगा जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर 2021 से 5 अक्टूबर 2021 तक कर सकते हैं इसके अलावा अध्यापक शिक्षा संस्थान संस्थान में प्रवेश के लिए अनुसूची के अनुसार विकल्प पत्र 30 सितंबर 2021 से 6 अक्टूबर 2021 तक भर सकते हैं ।

BSTC Counseling 2021 Seat Allotment की प्रक्रिया आपके द्वारा BSTC Counseling Application लगाते समय जिन कॉलेजों को आपने Select किया था उसपर निर्भर करता है| साथ ही उन सभी कॉलेजों में उपलब्ध सीटों की संख्या पर भी निर्भर करता है| इसीलिए आपको बीएसटीसी काउंसलिंग एप्लीकेशन 2021 का फॉर्म भरते समय अपने आस-पास के कॉलेज को ही चुने| कॉलेज चुनते समय अपने सबसे पास की कॉलेज को First Position पर रखे और इसके बाद उससे थोड़ी दुरी वाली और आगे इसी प्रकार से कॉलेजों का चयन करे| इस तरह से कॉलेजों का चयन करने पर आपके पास की कॉलेज में आपका सिलेक्शन होना आसान हो जायगा| अगर आपके परीक्षा में आये अंक अच्छे है और आपके नजदीकी कॉलेज कोई सीट खाली है तो आपको नंबर उस कॉलेज में जरुर आ जायेगा| इससे आपको सबसे बड़ा फायेदा ये होगा की आपको BSTC course पूरा करने के लिए किसी अन्य जिले में नही जाना पड़ेगा|
Important Links
|
Dawnload Official Notification
|
|
Chek Result
|
|
Official Website
|
|
BSTC रिजल्ट
राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2021 आज (27/09/2021) दोपहर 1 बजे जारी किया जायेगा राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम खत्म होने के बाद में अब विद्यार्थी राजस्थान प्रेd.El.Ed रिजल्ट 2021 का इंतजार कर रहे हैं राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2021 कब आएगा बीएसटीसी की परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक किया गया था बीएसटीसी के एग्जाम देने के बाद सही राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2021 का भर्ती इंतजार करते हैं यहां पर हम आपको राजस्थान बीएसटीसी प्रेd.El.Ed रिजल्ट 2021 के बारे में संपूर्ण जानकारी बताएंगे राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट इस महीने के अंत तक घोषित किया जा सकता है राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2021 कब घोषित होगा उसकी जानकारी राजस्थान बीएसटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर दी जाएगी इसके अलावा राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट घोषित होने के बाद में डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे उपलब्ध करवा देंगे |
राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2021 आज (27/09/2021) दोपहर 1 में जारी किया जा सकता है
राजस्थान प्रे d.El.Ed रिजल्ट 2021 जल्द जारी किया जाएगा इसको लेकर शिक्षा विभाग रिजल्ट की तैयारियों में लग गया है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस महीने के अंत तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है ताकि शिक्षा विभाग जल्द से जल्द अभ्यर्थियों को राहत प्रदान कर सके और सेशन में भी देरी नहीं हो सके क्योंकि इस बार कोरोना वायरस के कारण परीक्षा का आयोजन थोड़ा देरी से किया गया था जिसे कारण पूरा सेशन देरी से ना हो इसके लिए विभाग पूरी तैयारी कर रहा है ताकि जल्दी रिजल्ट घोषित करके काउंसलिंग शुरू की जाए।
• सबसे पहले राजस्थान बीएसटीसी 2021 की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना है रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है।
• यहां पर आपको राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करना है ।
• अब आपको रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर डालकर लॉगइन करना है।
• अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है और राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट आपके सामने दिखाई देगा।
• राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट को पीडीएफ में सेव कर ले और एक प्रिंट आउट निकालने ताकि भविष्य में काम आ सके।
Important Links
|
Chek Result
|
|
Chek Result
|
|
Official Website
|
|
BSTC परीक्षा
Rajasthan BSTC 2021 के स्थान पर बीएसटीसी 2021 जो
वर्तमान में प्री डीएलएड एग्जाम 2021 के नाम से जाना जाता है राजस्थान
बीएसटीसी 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 जून 2021 से 10
जुलाई 2021 तक किए जा सकते हैं इसमें 12 वीं पास अभ्यर्थी ऑनलाइन
आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन के पश्चात प्रे d.EL.Ed परीक्षा करवाई
जाएगी राजस्थान प्रे d.EL.Ed एग्म 2021 के ऑनलाइन आवेदन प्रे d.El.Ed
की ऑफिशल वेबसाइट से किए जा सकते हैं राज्य सरकार द्वारा प्रे d.El.Ed
परीक्षा 2021 के लिए नोडल एजेंसी नियुक्त की गई है राज्य सरकार द्वारा
पंजीयन शिक्षा विभाग परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर को नियुक्त करके प्रे
d.EL.Ed की जिम्मेदारी दी गई है

राजस्थान बीएसटीसी 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वीं का पास होना
आवश्यक है अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12 वीं कक्षा
उसके समकक्ष पास हो या वर्तमान में 12 वीं कक्षा में पढ़ रहा हूं जो कि अभी
परीक्षा दे रहा हो वह भी इसके लिए आवेदन कर सकता है राजस्थान
बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा यानी डीएलएड पाठ्यक्रम 2021 में प्रवेश हेतु उच्च
माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम अंक विभिन्न धर्मों के लिए
अलग-अलग रखे गए हैं जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 50 % ओबीसी एससी
एसटी विकलांग सामान्य विधवा के लिए 45 % आवश्यक है।
Age Limit
राजस्थान बीएसटीसी 2021 के लिए वह भारतीय आवेदन कर सकते हैं
जिनके अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक है विधवा तलाकशुदा परित्याग
महिलाओं तथा राज्यसभा में स्वागत शिक्षकों के लिए आयु सीमा का कोई
बंधन नहीं है इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य
पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई है।
राजस्थान प्रे d.El.Ed एग्जाम 2021 के लिए सामान्य तथा संस्कृत में से
किसी एक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु सामान्य शुल्क ₹ 400 डीएलएड सामान्य
और डीएलएड संस्कार दोनों में आवेदन हेतु ₹ 450 शुल्क रखा गया है।
राजस्थान बीएसटीसी 2021 एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को पेपर 4
बागों में विभाजित करके दिया जाएगा राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2021 में
कुल 200 विकल्पों प्रसन्न होंगे प्रत्येक प्रश्न तीन रंग का होगा इसमें किसी भी
प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी बीएसटीसी एग्जाम 3 घंटे के लिए
आयोजित करवाया जाता है।
Mode of Examination: Offline
Total Duration: 3 hours
Total Marks: 600
Type of questions: MCQ Type
Total number of Questions: 600
Negative Marking: No negative marking
राजस्थान बीएसटीसी 2021 पेपर में खंड दे तीन उपकरणों अंग्रेजी संस्कृत
हिंदी में विभाजित है इसमें अंग्रेजी सभी अभ्यर्थियों को हल करना आवश्यक है
जबकि संस्कृत का जो डिप्लोमा धारी है या अलग से करना चाहते हैं जो
संस्कृत में प्रवेश लेना चाहते हैं उनके लिए है जबकि हिंदी का भाग प्रारंभिक
शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य पाठ्यक्रम में भाग लेने वाले आवेदकों को हल
करना होगा।
Sections Number of Marks
questions
- Mental Ability 50 150
- General 50 150
- information of
Rajasthan
- Teaching Aptitude 50 150
- English 20 60
- Hindi 30 90
- Sanskrit 30 90
|